BLUEFIL007: पाकिस्तानी रंग में रंगा नजर आया ब्रिटिश शाही कपल, डिनर करने ऑटो से पहुंचा

Sunday, 20 October 2019

पाकिस्तानी रंग में रंगा नजर आया ब्रिटिश शाही कपल, डिनर करने ऑटो से पहुंचा

पाकिस्तानी रंग में रंगा नजर आया ब्रिटिश शाही कपल, डिनर करने ऑटो से पहुंचा

aajtak.in
16 October 2019
पाकिस्तानी रंग में रंगा नजर आया ब्रिटिश शाही कपल, डिनर करने ऑटो से पहुंचा
1/7
ब्रिटेन का शाही जोड़ा इन दिनों पाकिस्तान की सैर कर रहा है. प्रिंस विलियम ने पत्नी केट मिडलटन के साथ यहां बुधवार को ऑटो की सवारी भी की. शाही जोड़ा ऑटो में सवार होकर पाकिस्तान के एक राष्ट्रीय स्मारक में आयोजित डिनर पार्टी में शामिल होने गया था.

Photo Credit: Govt of Pakistan
पाकिस्तानी रंग में रंगा नजर आया ब्रिटिश शाही कपल, डिनर करने ऑटो से पहुंचा
2/7
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर पहले से छाई हुई प्रिंसेस केट का यहां एक और शानदार लुक देखने को मिला. मंगलवार को ब्लू कुर्ते में नजर आने वाली केट यहां ग्रीन डीप एमराल्ड गाउन पहनकर पहुंची थीं.

Photo Credit: Govt of Pakistan
पाकिस्तानी रंग में रंगा नजर आया ब्रिटिश शाही कपल, डिनर करने ऑटो से पहुंचा
3/7
इस ड्रेस को उन्होंने डिजाइनिंग इयरिंग्स और ग्रीन कलर के दुपट्टे के साथ टीमअप किया हुआ था. इस दौरे पर उनके अब तक कई एथनिक लुक सामने आ चुके हैं.

Photo Credit: ANI
पाकिस्तानी रंग में रंगा नजर आया ब्रिटिश शाही कपल, डिनर करने ऑटो से पहुंचा
4/7
वहीं, प्रिंस विलियम ग्रीन कलर की डिजाइनर शेरवानी पहने हुए नजर आए. इस लिबास के साथ उन्होंने ब्लैक कलर के शूज कैरी किए हुए थे.

Photo Credit: ANI


पाकिस्तानी रंग में रंगा नजर आया ब्रिटिश शाही कपल, डिनर करने ऑटो से पहुंचा
5/7
शाही जोड़े के पाकिस्तान दौरे पर मंगलवार को भी कई एथनिक लुक देखने को मिले थे. केट मिडिलटन का सबसे पहले एयरपोर्ट लुक सामने आया था, जहां उन्होंने एक्वा ब्लू कलर का फुल स्लीव्स एंकल लेंथ लॉन्ग ड्रेस पहन रखा था.

0 Comments:

Post a Comment

COMMENT FOR MORE INFO

Note: only a member of this blog may post a comment.

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home